पुलिस ने छापेमारी अभियान चला कर जेर जंगल से किया बरामद
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के जेर जंगल भाकपा माओवादी के उग्रवादियों द्वारा छिपा कर रखे गये तीन हथियार व टिफिन बम पुलिस ने बरामद किया है. कयास लगाया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने टिफिन बम हथियार को छिपा कर रखा था.
पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना पर सीआरपीएफ व जिला पुलिस बल के जवानों द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें में दो टिफिन बम, एक कार्बाइन, एक पिस्टल व एक देसी कट्टा और 23 जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं. छापेमारी अभियान का नेतृत्व कर रहे सीआरपीएफ 214 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी मनीष भारती ने बताया कि चुनाव के दौरान पुलिस को नुकसान पहुंचाने की योजना को ध्यान में रख कर माओवादियों ने उक्त हथियार को छिपा कर रखा था. जिले में सक्रिय किसी भी उग्रवादी संगठन खिलाफ पुलिसिया अभियान आगे भी जारी रहेगा.