लातेहार : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 नवबंर को लातेहार में चुनाव होना है. चुनाव आयोग द्वारा इसकी घोषणा की जा चुकी है. चुनाव की घोषणा के बाद लातेहार विधानसभा में चुनावी गतिविधि काफी तेज हो गयी है. वर्तमान समय में युवा मतदाता के मन में क्या सोच है और उनके दृष्टिकोण से इस चुनाव में मुख्य मुद्दा क्या होना चाहिए. प्रभात खबर ने इस संबंध में युवाओं से बातचीत की. लातेहार के युवाओं के अनुसार उच्च शिक्षा और रोजगार ही प्रमुख मुद्दा होना चाहिए.
Advertisement
जिले में उच्च शिक्षा और रोजगार की कमी
लातेहार : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 नवबंर को लातेहार में चुनाव होना है. चुनाव आयोग द्वारा इसकी घोषणा की जा चुकी है. चुनाव की घोषणा के बाद लातेहार विधानसभा में चुनावी गतिविधि काफी तेज हो गयी है. वर्तमान समय में युवा मतदाता के मन में क्या सोच है और उनके दृष्टिकोण […]
निधि कुमारी का कहना है कि लातेहार गरीब और पिछड़ा जिला है. यहां उच्च शिक्षा का घोर अभाव है. उच्च शिक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण गरीब परिवार के कई छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं.
विधि कुमारी का कहना है कि लातेहार में रोजगार और शिक्षा का अभाव है. रोजगार के अभाव में युवा वर्ग भटकाव की ओर जा रहे हैं. जिले में शिक्षा की समुचित व्यवस्था होती तो युवा वर्ग को नयी दिशा मिलती.
सुचिता कुमारी का कहना है कि लातेहार जिला बनने के बाद से ही उच्च शिक्षा के क्षेत्र में काफी पीछे रहा है. उच्च शिक्षा की व्यवस्था होने से जिले के युवाओं को आगे की पढ़ाई में काफी सहूलियत होती.
अंजली कुमारी का कहना है कि रोजगार और शिक्षा जिले की प्रमुख समस्या है. शिक्षा की व्यवस्था होने से रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं. जिले में उच्च शिक्षा के साथ-साथ रोजगार की भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement