लातेहार : स्वीप कोषांग की वरीय पदाधिकारी सह नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को सूचना व जनसंपर्क कार्यालय में बैठक हुई. बैठक आसन्न विधानसभा चुनावों में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गयी. श्री कुमार ने स्वीप कोषांग के अधिकारियों व कर्मियों को मतदान की प्रतिशतता में वृद्धि के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हरसंभव प्रयास करने की बात कही.
उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान आदि कार्यक्रम चलाने की बात कही. मतदान के दिन वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांग मतदाताओं को चुनाव आयोग एवं जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं का प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि टॉल फ्री नंबर 1950 पर डायल कर मतदाता सूची के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर की जा सकती है. बैठक में जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कांडुलना, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रीति सिन्हा, जेएसएलपीएस डीपीएम सचिन साहू, एडीएफ राहुल रमन और एपीआरओ नेहा तिवारी सहित आदि उपस्थित थे.
नामांकन के लिए आरो सेल तैयार : महुआडांड़. मनिका विधानसभा के प्रत्याशियों के नामांकन प्रक्रिया के लिए अनुमंडल कार्यालय सह रिटर्निंग ऑफिस सेल नामांकन के लिए तैयार कर दिया गया है. कमरे व अन्य सभी जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सुधीर कुमार दास ने कहा नामांकन के लिए सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
प्रत्याशियों का नामांकन छह नवंबर से 13 नवंबर तक किया जायेगा. आरो सेल से 100 मीटर दूरी पर बैरिकेटिंग निर्माण किया गया है. प्रत्याशियों को अधिकतम तीन वाहन लाने की अनुमति है. वाहन परिसर से बाहर ही रखने हैं. प्रत्याशियों के नामांकन के लिए पांच व्यक्ति ही आरो सेल के अंदर जा सकेंगे.