29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ में चार दिन शेष, नहीं हुई घाटों की सफाई

स्थानीय स्तर पर ही समिति कर रही है छठ घाटों की साफ-सफाई गुरुवार को नहाय खाय से प्रारंभ होगा छठ पर्व लातेहार :धर्मपुर छठ घाट पर लातेहार के तीन वार्ड के छठ वर्ती शामिल होते हैं. इस वर्ष नदी में पानी अत्यधिक रहने के कारण छठ वर्तियों को अधिक परेशानी हो सकती है. यहां नदी […]

स्थानीय स्तर पर ही समिति कर रही है छठ घाटों की साफ-सफाई

गुरुवार को नहाय खाय से प्रारंभ होगा छठ पर्व
लातेहार :धर्मपुर छठ घाट पर लातेहार के तीन वार्ड के छठ वर्ती शामिल होते हैं. इस वर्ष नदी में पानी अत्यधिक रहने के कारण छठ वर्तियों को अधिक परेशानी हो सकती है. यहां नदी के दोनों किनारे गंदगी फैली हुई है. दीपावली में पूजा के कारण लोगों ने पूजन सामग्री नदी में बहा दी है, जिसके कारण कई जगह गंदगी है. छठ व्रतियों को परेशानी न हो, इसके लिए स्थानीय समिति पानी के बहाव को दूसरे तरफ मोड़ने का प्रयास कर रही है. जगह-जगह बालू के मेढ़ बनाये जा रहे हैं.
चाणक्यनगरी छठ घाट में होती है सबसे अधिक भीड़ : शहर के बीचों-बीच अवस्थित होने के कारण औरंगा नदी स्थित चाणक्यनगरी छठ घाट पर सबसे अधिक भीड़ होती है. इस छठ घाट में नदी के दोनों किनारे पूजा होती है. इस घाट के आस-पास काफी गंदगी फैली है. अब तक व्रतियों को ध्यान में रख कर कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. जवाहर नवोदय विद्यालय जाने वाले पुल के नीचे कई लोग अपने पशु और जानवर बांधते है, जिस कारण यहां काफी गंदगी होती है. वहां का गंदा पानी औरंगा नदी में जाता है.
स्टेशन छठ घाट में झाड़ियों से होगी परेशानी : जिला मुख्यालय के स्टेशन छठ घाट जहां खिखिर नदी में भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है, इस नदी के दोनों किनारे पर काफी घास और झाड़ियां उगी आयी हैं. इस घाट में स्टेशन क्षेत्र के लोगों का जाना होता है. छठ घाट पर साफ-सफाई नहीं होने से नदी के दोनों किनारे में काफी गंदगी है. इस नदी में नीचे तक रास्ता होने के कारण आस-पास के कई लोग अपने वाहन को नदी में उतारकर धोते है जिसके कारण वहां हमेशा गंदगी रहती है.
बढ़काबांध तालाब है साफ
शहर के बानपुर मुहल्ले में बढ़काबांध तालाब साफ है, लेकिन छठ व्रतियों को आने जाने में काफी असुविधा होगी, क्योंकि पीसीसी पथ के दोनों किनारे काफी कटीली झाड़ियां उगी आयी हैं. इस छठ घाट में बानपुर मुहल्ले के लगभग दो सौ छठ व्रती शामिल होते हैं. स्थानीय स्तर पर ही मुहल्ले के लोगों ने छठ घाट की साफ-सफाई की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें