सूर्यनारायण पूजा समिति ने तैयारी शुरू की
Advertisement
सूर्य को अर्घ्य देने के बाद गंगा आरती की जायेगी
सूर्यनारायण पूजा समिति ने तैयारी शुरू की लातेहार : सूर्यनारायण पूजा समिति, चाणक्यनगरी ने छठ महापर्व की तैयारी शुरू कर दी है. रेलवे स्टेशन रोड स्थित औरंगा छठ घाट की साफ सफाई के अलावा अर्थ संग्रह का कार्य प्रारंभ किया गया. समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी छठ घाट […]
लातेहार : सूर्यनारायण पूजा समिति, चाणक्यनगरी ने छठ महापर्व की तैयारी शुरू कर दी है. रेलवे स्टेशन रोड स्थित औरंगा छठ घाट की साफ सफाई के अलावा अर्थ संग्रह का कार्य प्रारंभ किया गया. समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी छठ घाट को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि शहर के बाइपास चौक से मिशन हाता एवं जवाहर नवोदय विद्यालय रोड स्थित औरंगा नदी छठ घाट तक करीब दो किलोमीटर आकर्षक विद्युत सज्जा व प्रकाश की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा ध्वनि विस्तारक यंत्र भी लगाये जा रहे हैं. एक दर्जन से अधिक तोरण द्वार बनाये जायेंगे. श्री सिंह ने बताया कि अस्ताचलगामी एवं उदयीमान सूर्य को अर्घ्य के पश्चात गंगा आरती की जायेगी. इस वर्ष भी वाराणसी के पुरोहितों द्वारा गंगा आरती की जायेगी.
आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष श्री सिंह के अलावा शिव प्रसाद गुप्ता, राजू यादव, सुनील प्रसाद, पप्पू कुमार जडेजा, राजेश प्रसाद, गणेश राम, सूरज प्रसाद, धमेंद्र दास, सुनील प्रसाद, सिद्धार्थ कुमार सिंह, टिंकू पांडेय, रंधीर दास, चंदन प्रसाद, संजय पांडेय, कुणाल भास्कर, शुभम गुप्ता, सकेंद्र यादव, रवि कुमार, गौतम गुप्ता, मनोज प्रसाद, राकेश कुमार, रूपेश प्रसाद, गोविंद यादव, अनिल कुमार, मनोज मांझी, मुरली प्रसाद, बृजकिशोर प्रसाद, महेश यादव व उज्जवल यादव आदिसक्रिय हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement