लातेहार : जिले के पर्यटन स्थल को विकसित कर पर्यटकों को आकर्षित करने की योजना को लेकर उपायुक्त ने पर्यटन स्थलों की समीक्षा की एवं पर्यटन स्थल को विकसित करने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया. बैठक में उपायुक्त को बताया गया कि पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटन स्थल को सुविधायुक्त बनाने को लेकर एक करोड़ की राशि विभाग द्वारा आवंटित की गयी है.
इस पर उपायुक्त ने अधिकारियों को कार्य योजना बनाकर पर्यटन स्थल को विकसित करने का निर्देश दिया. बैठक में लोध फॉल, सुगाबांध एवं कांति सरना के समीप यात्री शेड निर्माण करवाने, शौचालय बनाने एवं पेयजल की सुविधा बहाल करने तथा पलामू किला में लाइट और साउंड सिस्टम लगा कर पर्यटकों को आकर्षित करने की कार्य योजना बनाने की बात कही. नेतरहाट के अरणोदय से प्रभात बिहार तक जैविक पार्क निर्माण करवाने पर भी चर्चा की गयी. मौके पर डीएफओ वेद प्रकाश कंबोज, बफर एरिया के डीएफओ मुकेश कुमार, जिला योजना पदाधिकारी निर्मल झा, पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार,विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार,योजना पदाधिकारी ज्ञानेश्वर शुक्ला समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.