लातेहार : नगर पंचायत के स्थानांतरित कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार भारती के खिलाफ नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा का अनिश्चितकालीन धरना एसडीएम जय प्रकाश झा के आश्वासन के बाद आठवें दिन समाप्त हो गया. ज्ञात हो कि आंदोलन के क्रम में श्री सिन्हा ने छह से आठ अगस्त तक नुक्कड़ सभा करने एवं नौ अगस्त लातेहार बंदी की घोषणा की थी.
इसके बाद उपायुक्त जिशान कमर के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी जय प्रकाश झा ने नपं उपाध्यक्ष को आश्वासन दिया. श्री सिन्हा ने लातेहार बंदी एवं धरना वापस ले लिया. इसके बाद श्री सिन्हा ने एसडीएम को एक मांग पत्र सौंपा. श्री झा ने एक सप्ताह के अंदर जांच कमेटी गठित कर कार्यपालक पदाधिकारी श्री भारती द्वारा कराये गये कार्यों की जांच कराने की बात कही. ज्ञापन सौंपने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता रविकांत पासवान,अतुल प्रकाश, अनिल प्रसाद व मो इकराम आदि शामिल हैं.