लातेहार : झारखंड के उग्रवाद प्रभावित लातेहार जिला में माओवादियों ने जमकर उत्पात मचाया. वाहनों को जला दिया और पिता-पुत्र की जमकर पिटाई कर दी. मामला लातेहार जिला के बारेसाढ़ थाना क्षेत्र का है. यहां बुधवार देर रात उग्रवादियों ने तांडव मचाया.
इसे भी पढ़ें : झारखंड, महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा
माओवादियों ने अशोक साव पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया. इसी आरोप में पिता-पुत्र की जमकर पिटाई की. घर के बाहर खड़े दो ट्रैक्टर, एक ट्रक और एक बाइक को जला दिया. पुलिस को मामले की सूचना दे दी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.