लातेहार : अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार राम ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों से क्षेत्र में समृद्धि आती है. श्री राम शहर के थाना चौक स्थित महावीर मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हर धर्म हमें परोपकार एवं भाईचारा का संदेश देता है.
मौके पर मंदिर के पुजारी पंडित त्रिभुवन पांडेय ने बताया कि गुरु पूर्णिमा एवं चंद्रग्रहण एक साथ रहने के कारण मंगलवार को महाप्रसाद का वितरण नहीं किया गया था. इस कारण बुधवार को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है. इससे पहले मंदिर परिसर में पूजा अर्चना एवं महाआरती की गयी. मौके पर रंजीत कुमार, सतीष कुमार, प्रतीक कुमार, आकाश कुमार, महेंद्र दास, महेंद्र प्रसाद, राजू प्रसाद, अमीत कुमार समेंत कई महिला व पुरूष उपस्थित थे.