सदर प्रखंड के बीडीओ ने डेमू व शीशी पंचायत का निरीक्षण किया
Advertisement
15 दिन में आवास निर्माण पूरा करायें, नहीं तो होगी कार्रवाई
सदर प्रखंड के बीडीओ ने डेमू व शीशी पंचायत का निरीक्षण किया सरकारी राशि की वसूली की दी चेतावनी लातेहार : प्रधानमंत्री आवास योजना को पूरा कराने के उद्देश्य से सदर प्रखंड के बीडीओ ने बुधवार को कई पंचायत का दौरा किया. सदर प्रखंड के डेमू और शीशी पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक […]
सरकारी राशि की वसूली की दी चेतावनी
लातेहार : प्रधानमंत्री आवास योजना को पूरा कराने के उद्देश्य से सदर प्रखंड के बीडीओ ने बुधवार को कई पंचायत का दौरा किया. सदर प्रखंड के डेमू और शीशी पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक ने प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया. जांच के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि उठाकर आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों पर कार्रवाई की जायेगी.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि 15 दिन में अधूरा आवास पूर्ण नहीं कराया गया तो सरकारी राशि की वसूली के लिए कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में संबंधित जनसेवक और पंचायत सचिवों को भी आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा समय पर जिओ टैगिंग करने का निर्देश दिया गया. लाभुकों के साथ सामंजस्य स्थापित कर काम करने को कहा गया. निरीक्षण के दौरान जनसेवक, पंचायत सचिव और कई ग्रामीण उपस्थित थे.
बारियातू : बीडीओ संजय कुमार ने बुधवार को शिबला पंचायत के राजगुरू व कुशमाहा गांव में बन रहे पीएम आवास योजना का निरीक्षण किया. लाभुक महेश उरांव, रामकिशुन उरांव, करमा भुइयां, सरिता देवी, बसंत राम से मिल कर आवास निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया. बारिश के पूर्व हर हाल में आवास बना लेने की बात कही. वैसे लाभुक जिनके खाते में राशि आ गयी है और काम शुरू नहीं किया है, उन्हें अंतिम नोटिस कार्यालय से भेज दिया गया है.
20 जून तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि वर्ष 2019-20 में प्रखंड से 1068 नये किसानों को खरीफ फसल के लिए केसीसी का लाभ दिया जायेगा. प्रधानमंत्री के आदेशानुसार किसानों का मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाया जायेगा. इसके लिए किसानों के खेत की मिट्टी की जांच के लिए भेजी जायेगी. प्रखंड के सभी गांव से 338 स्थान की मिट्टी जांच में भेजी जायेगी. मौके पर मो नईम खान, संतोष कुमार समेत कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement