बस स्टैंड में खड़े ट्रकों को बाहर करने व शौचालय की मरम्मत कराने का निर्देश
Advertisement
यात्री सुविधा बहाल करने का दिया निर्देश
बस स्टैंड में खड़े ट्रकों को बाहर करने व शौचालय की मरम्मत कराने का निर्देश सोलर सिस्टम युक्त पानी की टंकी लगायें चंदवा : बुधवार की सुबह उप विकास आयुक्त माध्वी मिश्रा ने इंदिरा गांधी चौक के समीप स्थित जिला परिषद बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया. यहां यात्रियों के लिए किसी प्रकार की सुविधा […]
सोलर सिस्टम युक्त पानी की टंकी लगायें
चंदवा : बुधवार की सुबह उप विकास आयुक्त माध्वी मिश्रा ने इंदिरा गांधी चौक के समीप स्थित जिला परिषद बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया. यहां यात्रियों के लिए किसी प्रकार की सुविधा नहीं देख वे बिफर पड़ी. परिसर में अवैध रूप से खड़े ट्रकों को देख उन्होंने नाराजगी जतायी. शौचालय भी गड्ढे में बनाया गया है, जिससे बारिश के दिनों में शौचालय में पानी भर जाता है. विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता सिद्धार्थ कुमार को तत्काल शौचालय को तोड़ इसकी मरम्मत करने का निर्देश दिया.
साथ ही यहां सोलर सिस्टम युक्त पानी की टंकी लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि शौचालय में साफ-सफाई होगी तो लोग उपयोग जरूर करेंगे. इसके साफ-सफाई के लिए लोगों से कुछ पैसे लेने की बात कही. पूरे परिसर में कचरे की सफाई कराने व कचरा फेंकनेवालों को नोटिस देने का निर्देश दिया. यात्रियों के बैठने के लिये शेड निर्माण व पूरे परिसर की बाउंड्री निर्माण करने समेत सुविधाजनक बनाने का निर्देश अभियंता को दिया.
अंचलाधिकारी से पूरे परिसर की मापी करवाने, अवैध कब्जा हटाने तथा अवैध रूप से खड़े ट्रकों के मालिकों को परिसर से वाहन हटाने हेतु निर्देश जारी करने की बात कही. निरीक्षण के क्रम में दुकानों के नक्शे व पीछे से सीढ़ी रूम के निर्माण पर काफी आश्चर्य जताया. कहा कि कैसे लोगों ने ऐसा प्राक्कलन तैयार किया. दोनों ओर पहुंच पथ की मरम्मत कर सुरक्षा की दृष्टि से घेराबंदी करने की बात भी कही.
गौरतलब है कि प्रभात खबर ने 30 मई को बस स्टैंड में यात्री सुविधा का घोर अभाव को लेकर खबर प्रकाशित की थी. उपस्थित लोगों ने भी अधिकारी को स्टैंड में सुविधा नहीं होने की जानकारी दी. मौके पर प्रमुख नवाहिर उरांव, बीडीओ अरविंद कुमार, अंचल निरीक्षक अजय कुमार, लघु सिंचाई विभाग के जेइ मनीष कुमार के अलावा भाजपा नेता इंद्रजीत शाह, सुमित कुमार, राजस्व कर्मचारी समेत ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement