कामता पंचायत अंतर्गत कुजरी गांव में मंगलवार की रात हुई घटना
Advertisement
एक ही परिवार के दो बच्चे समेत आधे दर्जन लोग मारपीट में घायल
कामता पंचायत अंतर्गत कुजरी गांव में मंगलवार की रात हुई घटना चंदवा : प्रखंड की कामता पंचायत अंतर्गत कुजरी गांव में मंगलवार की रात एक परिवार के दो बच्चे समेत आधा दर्जन लोगों के साथ जमकर मारपीट की गयी. मारने वालों ने बच्चों को भी नहीं बख्शा. घटना के बाद सभी घायल रोते-बिलखते चंदवा थाना […]
चंदवा : प्रखंड की कामता पंचायत अंतर्गत कुजरी गांव में मंगलवार की रात एक परिवार के दो बच्चे समेत आधा दर्जन लोगों के साथ जमकर मारपीट की गयी. मारने वालों ने बच्चों को भी नहीं बख्शा. घटना के बाद सभी घायल रोते-बिलखते चंदवा थाना पहुंचे. पुलिस प्रशासन की देखरेख में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में घायलों का इलाज किया गया.
घायलों में कुजरी गांव निवासी विनोद सिंह, उसकी पत्नी निपुण देवी, बेटी रानी कुमारी, सानिया कुमारी, परी कुमारी व बेटा प्रिंस कुमार शामिल हैं. विनोद व निपुण के सिर पर गंभीर चोट है. बुधवार को निपुण देवी ने चंदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसमें उसने कहा है कि वे दैनिक मजदूरी कर मंगलवार की शाम घर लौटे थे. पड़ोसी महेश प्रजापति व उसके बेटे हमारे घर में पत्थर फेंक रहे थे. हमने उन्हें ऐसा करने से मना किया. इतने में महेश प्रजापति उसका बेटा प्रदीप प्रजापति व मीना प्रजापति, बबलू प्रजापति, पुटूस प्रजापति व प्रदीप की मां राजो देवी ने हमलोगों से मारपीट शुरू कर दी. लाठी-डंडा से हमें जमकर मारा. हमारे बच्चों को भी नहीं बख्शा. अमलू साव से जमीन नहीं खरीदने की बात वे लोग कह रहे थे.
घायल बच्चों ने बताया कि वे लोग हमारे घर में पत्थर फेंक रहे थे. पहले भी वे लोग बार-बार हमलोगों से लड़ाई करते रहे हैं. घायल विनोद सिंह चंदवा थाना में बतौर रसोइया (प्राइवेट) कार्य करता है. इन दिनों चुनाव ड्यूटी की छुट्टी होने के कारण वह घर पर ही था. चंदवा थाना कांड संख्या 61/19 के तहत पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement