दिव्यांगों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था
Advertisement
दिव्यांग किसी से कम नहीं करें मतदान का प्रयोग: डीसी
दिव्यांगों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था लातेहार : उपायुक्त राजीव कुमार ने कहा कि देश व समाज के निर्माण में आम लोगों की जितनी भागीदारी है, उतनी भागीदारी दिव्यांगों की भी है. दिव्यांग किसी से कम नहीं और उन्हें कमतर आंकना मानसिक दिवालियापन का सबूत है. जिल के दिव्यांग भी 29 […]
लातेहार : उपायुक्त राजीव कुमार ने कहा कि देश व समाज के निर्माण में आम लोगों की जितनी भागीदारी है, उतनी भागीदारी दिव्यांगों की भी है. दिव्यांग किसी से कम नहीं और उन्हें कमतर आंकना मानसिक दिवालियापन का सबूत है. जिल के दिव्यांग भी 29 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका अदा करेंगे.
उपायुक्त श्री कुमार मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में दिव्यांगों के लिए आयोजित एक मतदाता जागरूकता शिविर को संबोधित कर रहे थे. उपायुक्त ने कहा कि आपके मन में जो भी विकास के अरमान हैं, उसे आपका मतदान पूरा कर सकता है.
उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा ने भी चुनावी महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के पास एक दिव्य शक्ति होती है जो एक सामान्य इंसान के पास नहीं होती है. एसडीओ जयप्रकाश झा ने कहा कि जिला प्रशासन दिव्यांगों के लिए मतदान बूथों पर विशेष व्यवस्था करेगा ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. प्रशिक्षक राजेंद्र आचार्य ने दिव्यांगों को चुनाव आयोग द्वारा दी गयी सहूलियतों के बारे में विस्तार से बताया. मंच का संचालन डिसेबल्ड प्रोमोशन सोसाइटी के निदेशक आशीष टैगोर ने किया.
दिव्यांगों के लिए होगी विशेष व्यवस्था :जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिव्यांगों को मतदान देने के लिए प्रत्येक बूथ पर रैंप बनाया जायेगा. दिव्यांगों को मतदान केंद्र में प्राथमिकता दी जायेगी. दृष्टिबाधित मतदाताओं को पीठासीन अधिकारी के द्वारा डमी बैलेट सीट उपलब्ध करवायी जायेगी. जिसे पढ़ कर उम्मीदवारों के क्रमांक, नाम तथा उनके संबंधित राजनीतिक दलों का विवरण रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement