17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की भूमि ट्रेंच से बाहर करे वन विभाग

चंदवा : झारखंड राज्य किसान सभा के बैनर तले गुरुवार को अजा-अजजा किसानों ने वनपट्टा की मांग को लेकर कामता पंचायत के चटुआग गांव से पदयात्रा निकाली. कामता, शुक्रबाजार, अलौदिया, रेलवे स्टेशन, सुभाष चौक, मेन रोड होते करीब 15 किमी की पैदल यात्रा कर सभी लोग अंचल कार्यालय पहुंचे. पैदल मार्च का नेतृत्व किसान सभा […]

चंदवा : झारखंड राज्य किसान सभा के बैनर तले गुरुवार को अजा-अजजा किसानों ने वनपट्टा की मांग को लेकर कामता पंचायत के चटुआग गांव से पदयात्रा निकाली. कामता, शुक्रबाजार, अलौदिया, रेलवे स्टेशन, सुभाष चौक, मेन रोड होते करीब 15 किमी की पैदल यात्रा कर सभी लोग अंचल कार्यालय पहुंचे. पैदल मार्च का नेतृत्व किसान सभा के जिलाध्यक्ष अयूब खान व समूह के अध्यक्ष अनिल मुंडा कर रहे थे. अंचल कार्यालय के समीप की गयी सभा की अध्यक्षता पुसा मुंडा ने की.

श्री खान ने कहा कि चटुआग गांव में वन विभाग ने ट्रेंच खोदने के दौरान रैयती भूमि को भी वन विभाग के अंदर कर लिया है. अजजा के बिरसा मुंडा आवास को भी वन विभाग ने ट्रेंच के भीतर कर लिया है. इससे गरीब आदिवासी किसान परेशान है. उन्होंने कहा कि वनाधिकार अधिनियम के तहत वर्ष 2017 में राजस्व कर्मचारी, वनपाल, अंचल अमीन, ग्राम वन समिति अध्यक्ष व सचिव ने संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण कर ग्राम सभा में अनुमोदन किया गया था. इसके बावजूद भी आदिवासियों को वनपट्टा नहीं दिया जा रहा है, और न ही छूटे लोगों का वनाधिकार कानून के तहत फार्म भरवाया जा रहा है.
कामता पंचायत के चटुआग, अठुल्ला, पहनापानी, पोक्या व परहैया टोला समेत अन्य टोले में दशकों से लोग वनभूमि पर निवास कर रहे हैं. इनका मुख्य पेशा कृषि है. वनपट्टा नहीं मिलने से सभी परेशान है. सभा को कमल गंझू, दसवा परहैया, सनिका मुंडा, अनिल मुंडा, पुसा मुंडा, रसीद मियां, निरंजन ठाकुर, शाजीद खान ने भी संबोधित किया.
सभा के बाद अंचलाधिकारी मो मुमताज अंसारी को लोगों ने ज्ञापन सौंपा. इसमें सांसद आदर्श ग्राम चटुआग के अलावे अठुल्ला, परहैया टोला, पहनापानी, पोक्या समेत अन्य टोले के किसानों के कब्जे वाले वन भूमि के लिये वनाधिकार के तहत तत्काल वन पट्टा देने व वन विभाग के ट्रेंच से कब्जे वाले भूमि को बाहर करने समेत अन्य मांग शामिल है.
मौके पर फहमीदा बीवी, भुवनेशर गंझू, रुबी देवी, सुमन भेंगरा, फगुनी भेंगरा, सोमारी देवी, मंगरी देवी, मनोज गंझू, दिलु गंझू, अजीत टोपनो, बैजनाथ ठाकुर, मुन्ना मुंडा, शनिचरवा परहैया, जोसेफ मुंडा, जोहन सांगा, सांगा मुंडा, सुनीता देवी, प्रमीला देवी, शांति देवी, बंधनी भेंगरा, अर्चना कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें