15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक दलों को मिला प्रशिक्षण

लातेहार : लोकसभा चुनाव को लेकर उपायुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का दिवसीय प्रशिक्षण आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के नियमों का पालन सख्ती से किया जायेगा. चुनाव में राजनीतिक दलों की भूमिका एवं […]

लातेहार : लोकसभा चुनाव को लेकर उपायुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का दिवसीय प्रशिक्षण आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के नियमों का पालन सख्ती से किया जायेगा. चुनाव में राजनीतिक दलों की भूमिका एवं चुनाव आचार संहिता के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से चुनाव आचार संहिता का पालन करने की बात कही.

अनुमंडल पदाधिकारी जयप्रकाश झा ने राजनीतिक दलों को उनका दायित्वों एवं कर्तव्यों के बारे में बताया. उन्होंने चुनाव के दौरान आयोजित किये जाने वाले सभा अथवा जुलूस आदि की जानकारी 12 घंटे पूर्व देने का निर्देश दिया गया. इस दौरान निर्वाचन घोषणा पत्रों के बारे में भी बताया गया. मौके पर भाजपा नेता प्रेमचंद्र पांडेय व संतोष पासवान, झामुमो नेता अरूण दुबे, अलीजान अंसारी, आजसू नेता श्रवण पासवान आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें