मनरेगा को लेकर कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर
मनरेगा से जुड़े अधिकारी पूरी ईमानदारी के साथ काम करें
योजनाओं के चयन में पारदर्शिता बरती जाये
लातेहार : उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने कहा कि मनरेगा का उद्देश्य ग्रामीणों को उनके ही गांव में रोजगार से जोड़ कर क्षेत्र से पलायन रोकना है. यह तभी संभव है मनरेगा से जुड़े अधिकारी पूरी ईमानदारी से कार्य करें. उप विकास आयुक्त श्री सिंह कृषि विभाग के सभागार में गुरुवार को गुड गवर्नेंस को लेकर मनरेगा के तहत एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रहे थे.
डीडीसी श्री सिंह ने कहा कि मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन प्रावधानों के अधीन किया जाना चाहिए. किसी भी सूरत में मनरेगा के प्रावधानों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए. प्रावधानों के तहत मनरेगा योजना का संचालन नहीं होने पर दोषी अधिकारी या कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ योजना बनाती है.
उसकी सफलता हमारे कार्यशैली पर ही निर्भर है. उन्होंने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य मनरेगा योजना के बारे में पूरी जानकारी देना है, ताकि भविष्य में मनरेगा से संचालित योजनाओं का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ हो सके. उन्होंने मनरेगा योजना को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी भी दी.
कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षक उपेंद्र कुमार के द्वारा मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं रोजगार सेवकों को मनरेगा के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने योजनाओं का संचालन मनरेगा एक्ट के तहत ही करने की बात कही. मौके पर जय कुमार व करण पासवान समेत जिले के सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी व रोजगार सेवक उपस्थित थे.