मरकच्चो. विधायक डाॅ नीरा यादव ने बुधवार को प्रखंड में 6.5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले दो पुलों का शिलान्यास किया. मेसेर्स रामचंद्र यादव कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा मरकच्चो पांडेयडीह स्थित पंचखेरो नदी पर 3.5 करोड़ व डगरनवा पंचायत के टेपरा नदी पर तीन करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जायेगा. पंचखेरो नदी पर पुल बनने से मरकच्चो मध्य पंचायत का सीधा संपर्क पपलो पंचायत से हो जायेगा. यह पुल गिरिडीह मुख्य मार्ग से जुड़ जायेगा. वहीं टेपरा नदी पर पुल बन जाने से सुदूरवर्ती असनातरी झावातरी सहित कई गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा हो जायेगी. बरसात के मौसम में टेपरा नदी में पानी आने के बाद उक्त गांव का सड़क संपर्क पंचायत मुख्यालय डगरनवा कट जाता था. इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री विजय यादव, धानेश्वर यादव, रामचंद्र यादव, अर्जुन यादव, रामलाल यादव, सदानंद कुशवाहा, जगरनाथ कुशवाहा, जितेंद्र यादव, हिरालाल यादव, मदन यादव, पवन सिंह आदि मौजूद थे.
पोषण इंडिकेटर में सुधार करने का निर्देश
मरकच्चो. प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ हुलास महतो ने आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षा की. मौके पर बीडीओ ने स्वास्थ्य एवं पोषण के इंडिकेटर में सुधार करने तथा सभी विभाग को समन्वय बनाकर स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्लान ऑफ एक्शन बनाकर परफॉर्मेंस इंडिकेटर (सूचकांकों) का सैचुरेशन करने को कहा गया. आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, आर्थिक एवं कौशल विकास के क्षेत्र में कार्य करते हुए आधारभूत संरचनाओं को विकसित किया जाना है. इसके लिए सरकार की ओर से तय किये गये 39 सूचकांकों (इंडिकेटर्स) के आधार पर विकास कार्य किये जा रहे हैं. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप बैठा, सीडीपीओ नायाब जेबा, आकांक्षी प्रखंड मित्र अंकित कुमार सिंह, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सियाराम सिंह, प्रखंड समन्वयक 15वें वित्त शशि कुमार यादव, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य धर्मेंद्र कुमार, महिला पर्यवेक्षिका समेत आकांक्षी प्रखंड के कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है