प्रतिनिधि जयनगर. थाना क्षेत्र के कटहाडीह मोड़ साहेबाडीह के समीप बुधवार को दो बाइक की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी. जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मिली जानकारी के मुताबिक सांथ निवासी 26 वर्षीय सुमंत पांडेय (पिता अशोक पांडेय) झुमरी तिलैया से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ककरचोली निवासी 25 वर्षीय सचिन यादव (पिता दयानंद यादव) की बाइक में टक्कर हो गयी. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और सबके सहयोग से निजी वाहन की व्यवस्था कर दोनों घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. इधर, जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों बाइक को जप्त कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. अज्ञात ट्रक ने मारी टक्कर, मौत झुमरीतिलैया. तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास स्थित भागवत क्लीनिक के पास बीती रात लगभग 9.30 बजे एक अज्ञात ट्रक ने पैदल राहगीर को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद उसकी पहचान नहीं हो पायी थी. बुधवार को उसकी पहचान नवलशाही थाना क्षेत्र के धरगांव निवासी 75 वर्षीय चंद्र यादव के रूप में की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

