14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिलैया में टोटो पलटा, चालक की मौत

बताया जाता है कि पप्पू देर रात को तिलैया से टोटो लेकर अपने घर लौट रहा था.

झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के झलपो स्थित कुंती कांप्लेक्स के पास रविवार की देर रात एक टोटो के पलट जाने से चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पप्पू यादव (पिता महेंद्र यादव, निवासी भंडरवा) के रूप में की गयी. बताया जाता है कि पप्पू देर रात को तिलैया से टोटो लेकर अपने घर लौट रहा था. इस दौरान हादसा हो गया. उसका शव घटनास्थल पर पड़ा हुआ था. देर रात करीब दो बजे गश्ती कर रहे पैंथर जवानों की नजर उस पर पड़ी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेजा.

बढ़ी ठंड, सीएसआर मौन, कंबल का वितरण नहीं

जयनगर. सीएसआर द्वारा विस्थापित प्रभावित गांवों में कंबल वितरण नहीं किये जाने से विस्थापितों में नाराजगी देखी जा रही है. कनकनी और शीतलहरी बढ़ती जा रही है. फिलहाल न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. कंबल वितरण करने की दिशा में सीएसआर मौन है. जबकि प्लांट स्थापना काल में डीवीसी के अधिकारियों ने कहा था कि विस्थापित प्रभावित गांवों में प्रबंधन मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायेगा. इस संबंध में परसाटोला निवासी बासुदेव यादव ने डीवीसी प्रबंधन से कंबल वितरण की मांग की है. बुलाकी यादव ने कहा कि बिचौलियों के इशारे पर प्लांट चलाने की बजाय प्रबंधन जनहित का ध्यान रखे, विस्थापितों से जमीन लेकर प्लांट बसाया गया है, हमें हमारा अधिकार मिलना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel