14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में जाम से लोग बेहाल

हाजीपुर में लगातार बढ़ती यातायात समस्या ने आम लोगों से लेकर प्रशासन तक को परेशान कर रखा है. शहर के प्रमुख चौक गांधी चौक, सुभाष चौक, अस्पताल रोड, स्टेशन चौक और रामाशीष चौक पर रोजाना जाम की स्थिति गंभीर होती जा रही है. सबसे ज्यादा परेशानी रामाशीष चौक से लेकर स्टेशन चौक तक देखी जा रही है,

हाजीपुर. हाजीपुर में लगातार बढ़ती यातायात समस्या ने आम लोगों से लेकर प्रशासन तक को परेशान कर रखा है. शहर के प्रमुख चौक गांधी चौक, सुभाष चौक, अस्पताल रोड, स्टेशन चौक और रामाशीष चौक पर रोजाना जाम की स्थिति गंभीर होती जा रही है. सबसे ज्यादा परेशानी रामाशीष चौक से लेकर स्टेशन चौक तक देखी जा रही है, जहां लंबी वाहन कतारें आम बात बन गई है. स्थिति यह है कि महज 500 मीटर की दूरी तय करने में लोगों को आधे घंटे से अधिक समय लग रहा है. गांधी चौक से अंजानपीर चौक तक जाने काफी समय लग रहा है. शहर का व्यस्त त्रिमूर्ति चौक, गांधी चौक और डाक बंगला रोड भी जाम का पर्याय बनता जा रहा है.. इन मार्गों पर दोनों लेन तक वाहनों की भीषण भीड़ लगी रहती है, जिससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. कार्यालय जाने वाले कर्मचारी, स्कूल व कालेज के छात्र-छात्राएं तथा व्यवसायियों को रोजाना होने वाली देरी से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन की ओर से जाम को कम करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी कई चरणों में की गई है, जिससे कुछ स्थानों पर मामूली राहत मिली है. नगर परिषद और पुलिस प्रशासन मिलकर सड़क किनारे लगे अवैध ठेलों और दुकानों को हटाने की प्रक्रिया जारी रखे हुए है. फिर भी, समस्या जैसी की तैसी बनी हुई है. शहर में सड़कों की चौड़ाई, अनियंत्रित वाहन पार्किंग, स्कूल-ऑफिस टाइम में बढ़ता दबाव और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी इस जाम के प्रमुख कारण हैं. प्रशासन को अब स्थायी समाधान निकालना होगा और पार्किंग व्यवस्था में सुधार, नियमित ट्रैफिक पेट्रोलिंग करना होगा. हाजीपुर में बढ़ती वाहनों संख्या को देखते हुए अब जरूरत है कि प्रशासन त्वरित और प्रभावी कदम उठाए, ताकि शहर की जीवन रफ्तार सामान्य हो सके और लोग जाम की समस्या से निजात पा सकें. सड़कों के चौड़ी करण के साथ ही वैकल्पिक मार्ग भी बनाये जाने की जरुरत है. क्या कहते हैं पदाधिकारी – सोनपुर मेला अवधि का अंतिम समय चल रहा है, इस कारण वाहनों का दबाव शहर में बढ़ गया है. हालांकि जाम से निजात के लिये त्रिमूर्ति चौक से लेकर स्टेशन चौक सहित शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है. साथ ही सड़क पर बेतरतीब तरीके से ई रिक्शा चलाने वाले चालकों पर भी कार्रवाई की जा रही है. – अजय कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष, यातायात थाना, हाजीपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel