14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेषज्ञों ने छात्रों को सफलता प्राप्त करने के दिये टिप्स

सेक्रेड हार्ट स्कूल में करियर काउंसलिंग

सेक्रेड हार्ट स्कूल में करियर काउंसलिंग झुमरीतिलैया. सेक्रेड हार्ट स्कूल में सोमवार को करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. इसमें विषय विशेषज्ञों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्हें सफलता के कई टिप्स भी बताये. कार्यशाला में वर्ग 10 से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. कार्यशाला में चैतन्या एकेडमी रांची के ऑर्गेनिक केमिस्ट्री के विशेषज्ञ अंकित आनंद, आइआइटी गुवाहाटी से बीटेक होल्डर गणित विशेषज्ञ सुभाष कुमार, एनआइटी जमशेदपुर पास आउट जूलॉजी स्पेशलिस्ट अमरनाथ सिंह, आइआइटी धनबाद से पास आउट और इनॉर्गेनिक और फिजिक्स स्पेशलिस्ट मोहित कुमार और बॉटनी के हरिशु कुमार विषय विशेषज्ञ के रूप में मौजूद थे. विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने बुके देकर इन सभी अतिथियों का स्वागत किया. आइआइटीयन अंकित आनंद ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें सफलता के कई टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि आपको मेडिकल इंजीनियरिंग के अलावा जिस भी क्षेत्र में करियर बनाना है, इसके लिये मेहनत करनी पड़ेगी. विशेषज्ञों की टीम ने टॉप करने वाले एक लड़का और एक लड़की को फ्री में चैतन्या एकेडमी में शिक्षा देने की बात कही. अंत में चैतन्या एकेडमी की ओर से प्राचार्य प्रमोद शर्मा को मोमेंटो भी दिया गया गया. कार्यक्रम का संचालन दसवीं की छात्रा खुशी कुमारी सिंह ने, जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक मनोज कुमार पांडेय ने किया. मौके पर उप प्राचार्य प्रवीण कुमार, रूटीन इंचार्ज दीपक सर्राफ, भोला कुमार, सतीश कुमार, विशाल आनंद सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel