कोडरमा. जिला कृषि कार्यालय की ओर से पंचायत भवन लोकाई में पांच दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई. संस्था समर्पण ने इस प्रशिक्षण का संयोजन किया. प्रशिक्षण का शुभारंभ पंचायत के मुखिया उमेश यादव, पंचायत सचिव विभा कुमारी एवं संस्था के सचिव इंद्रमणि साहू द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए संस्था सचिव इंद्रमणि साहू ने कहा कि सशक्त नारी और सशक्त परिवार तभी संभव है, जब आजीविका समृद्ध होगी. उन्होंने ग्रामीण आजीविका संवर्धन, प्राकृतिक खेती एवं स्थानीय आत्मनिर्भरता को कार्यक्रम की मुख्य आधारशिला बतायी. तकनीकी प्रशिक्षण सत्र का संचालन कृषि विशेषज्ञ राजेश कुमार, सचिन कुमार एवं सलोनी कुमारी ने किया. विशेषज्ञों ने किसानों को उन्नत व प्रमाणित बीज चयन, मिट्टी परीक्षण पर आधारित उर्वरक उपयोग, जैविक खाद, नमी संरक्षण तकनीक, फसल चक्र तथा गुणवत्तायुक्त उत्पादन के वैज्ञानिक तरीकों पर विस्तृत जानकारी दी. मौके पर जितेंद्र कुमार सिंह, योगेश कुमार, रजनी कुमारी, आशा देवी, आरती देवी, बसंती देवी, माफीदा खातून, ऋतु कुमारी, पूजा कुमारी, ज्योति कुमारी, पूजन कुमारी, संगीता मेहता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

