: बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किये गये विद्यार्थी झुमरीतिलैया. सेक्रेड हार्ट स्कूल में कक्षा पंचम से सप्तम तक के विद्यार्थियों के लिए यूथ पार्लियामेंट के तृतीय संस्करण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक मूल्यों, नेतृत्व क्षमता, तार्किक सोच एवं वाक्–कौशल का विकास करना था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् अजय अग्रवाल थे. निर्णायक मंडल के अनुसार, सर्वश्रेष्ठ वक्ता (सत्तापक्ष) का पुरस्कार उम्मे सिदरा, सर्वश्रेष्ठ वक्ता (विपक्ष) का पुरस्कार बुशरा आरिफ, सर्वश्रेष्ठ विधेयक पुरस्कार प्रत्युषा शर्मा और विशेष उल्लेख पुरस्कार से गौरव रंजन को सम्मानित किया गया. लोकसभा सत्र का संचालन स्पीकर अंबिका गुल्यानी एवं प्रधान सचिव हुमैरा अली ने किया. प्रधानमंत्री की भूमिका अर्नव राज ने निभायी. मुख्य अतिथि अजय अग्रवाल ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों में उत्कृष्ट वाद–विवाद क्षमता है, वे पूरी तरह तैयार, आत्मविश्वासी और अनुशासित नजर आये, जो उनके उज्ज्वल भविष्य का संकेत है. प्रधानाचार्य प्रमोद शर्मा ने कहा कि यूथ पार्लियामेंट विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक व्यवस्था को समझने, विचार व्यक्त करने और जिम्मेदार नागरिक बनने का अवसर देता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक अनमोल रतन, आशुतोष गौतम, राहुल कुमार, राधा सिंह, शंकर कुमार का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

