10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमो के युवक की संदिग्ध मौत, हत्या का आरोप

तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो पांडेय मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय इंद्रजीत पांडेय उर्फ टुनटुन (पिता स्व़ आदित्य पांडेय) का शव बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में गांधी चौक के पास से बरामद हुआ

को…

18कोडपी52

इंद्रजीत पांडेय उर्फ टुनटुन. फाइल फोटो.

18कोडपी53

तिलैया थाना के सामने सड़क जाम कर विरोध जताते लोग.

18कोडपी54

एहतियात के तौर पर पुलिस बल रखा गया था तैनात.

————————

आक्रोशित परिजनों ने तिलैया थाना के सामने किया सड़क जाम

देर रात बोरिंग करवाने के बाद हुआ था विवाद, बाद में मिला शव

———————————

प्रतिनिधि

कोडरमा. तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो पांडेय मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय इंद्रजीत पांडेय उर्फ टुनटुन (पिता स्व़ आदित्य पांडेय) का शव बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में गांधी चौक के पास से बरामद हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, पर शव को लेकर परिजन तिलैया थाना के पास पहुंचे और युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया़ आक्रोशित परिजनों ने करीब आधा घंटा तक थाना के सामने रांची-पटना मुख्य मार्ग को जाम भी रखा़ थाना प्रभारी विनय कुमार के द्वारा 72 घंटा के अंदर मामले का उद्भेदन करने का आश्वासन मिलने पर लोगों ने जाम हटा लिया़ पूरा मामला बोरिंग कराने के बाद हुए विवाद से जुड़ा है़ आरोप है कि देर रात हुए विवाद के बाद इंद्रजीत को गांधी स्कूल के पास बुलाया गया और साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी गयी. इस संबंध में मृतक के भाई रंजीत कुमार पांडेय ने तिलैया थाना में लिखित आवेदन दिया है़ आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है़ जानकारी के अनुसार इंद्रजीत गुमो रोड में मकान निर्माण को लेकर मंगलवार की रात अपनी जमीन पर बोरिंग करवा रहा था. बोरिंग वाहन जय मां गंगा बोरवेल के मालिक के द्वारा तय किए गए फीट के दर के अनुसार ठेकेदार को 40 हजार दिया गया, जबकि शेष 6 हजार सुबह दिये जाने की बात तय हुई. बाद में किसी बात को लेकर बोरिंग वाहन चालक, स्टाफ व टुनटुन के बीच विवाद हो गया. विवाद की सूचना पर पैंथर के जवान मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करा इंद्रजीत को घर भिजवा दिया. इस वाकया के बाद बुधवार की सुबह इंद्रजीत का शव संदेहास्पद स्थिति में गांधी चौक से बरामद हुआ.

देर रात दो बजे वापस बुलाया

थाना को दिये आवेदन में मृतक के भाई रंजीत कुमार पांडेय ने कहा है कि उसका छोटा भाई जय मां गंगा बोरवेल्स से मंगलवार की रात करीब दस बजे बोरिंग करवा रहा था़ बोरवेल्स का मालिक प्रकाश राय है, जबकि बोरिंग एजेंट सन्नी राय पिता सत्यदेव राय निवासी गुमो है. बोरिंग गाड़ी नंबर बीआर-48जीए-7671 व बीआर-56जीए-5604 से किया गया.बोरिंग करवाने के दौरान इंद्रजीत व बोरिंग स्टाफ के बीच मामूली विवाद हुआ था, जिसे सूचना पर पहुंचे पैंथर पुलिस के जवानों से शांत करा इंद्रजीत को घर भेज दिया था. इसी बीच रात्रि करीब दो बजे उक्त गाड़ी के स्टाफ व मालिक के द्वारा इंद्रजीत को गांधी स्कूल के नजदीक बुलाकर एक साजिश के तहत हत्या कर दी गई.

सिर पर चोट का निशान देख हुआ संदेह

परिजनों ने बताया कि एक साजिश के तहत इंद्रजीत की हत्या हुई है. परिजन सुबह शव मिलने की सूचना पर जब सदर अस्पताल पहुंचे तो सिर पर चोट का निशान देखा़ यही नहीं घटनास्थल के पास खून के छीेंटे भी दिखे़ ऐसे में हत्या का संदेह हुआ़ परिजनों के द्वारा हत्या का आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है़ पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी है़ वहीं मामले में झामुमो नेता के पुत्र सन्नी से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel