कोडरमा बाजार. स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान और प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रमण कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर जिले के वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी जयंत सहाना ने निक्षय मित्र बन जिले के पांच टीबी मरीजों को छह माह का पोषण आहार किट उपलब्ध कराने को लेकर गोद लिया. श्री सहाना ने एक टीबी मरीज को पोषण किट उपलब्ध कराया. श्री सहाना ने कहा कि मरीजों को पोषण किट उपलब्ध कराये जायेंगे. वहीं जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रमण ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर टीबी मरीज प्रोटीनयुक्त आहार उपयोग नहीं कर पाते हैं, जबकि टीबी मरीजों के लिए प्रोटीनयुक्त आहार बहुत जरूरी है. ऐसे में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत जिले के पदाधिकारियों, समाजसेवियों, व्यवसायियों, सिविल सोसाइटी, निजी कम्पनी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आदि को निक्षय मित्र बनाया जा रहा है. अभियान में सभी वर्गों के लोगों का सहयोग मिल रहा है. मौके पर दिपेश कुमार गुंजन, प्रकाश कुमार, अखिलेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

