18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी की बाइक व पार्टस बरामद

थाना क्षेत्र के राउतडीह से चोरी गयी बाइक का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है.

प्रतिनिधि सतगावां. थाना क्षेत्र के राउतडीह से चोरी गयी बाइक का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है. उल्लेखनीय है कि इस संबंध में नावाडीह निवासी मुन्ना कुमार के ब्यान पर सतगावां कांड संख्या 116/25 दर्ज किया गया था. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह द्वारा पुअनि सौरव शर्मा के नेतृत्व में कांड के उदभेदन के लिए एक विशेष टीम को गठन किया गया था. टीम में मानवीय तकनीकी साक्ष्यों तथा गुप्तचरों की सहायता से 24 घंटे के अंदर इस कांड में शामिल तीन बाल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी निशानदेही पर चोरी गयी बाइक तथा उस मोटरसाइकिल की पहचान छुपाने के लिए अलग किये गये पार्टस को बरामद कर लिया गया. छापामारी दल में थाना प्रभारी सौरव शर्मा के अलावा पुअनि श्रवण कुमार राम व शस्त्र बल के जवान शामिल थे. प्राप्त आवेदनों को जल्द निष्पादित करें : डीसी कोडरमा बाजार . उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में वन अधिकार अधिनियम पर समीक्षा बैठक हुई. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आयोजित उक्त बैठक में शामिल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए डीसी ने कहा कि वन अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदनों का सत्यापन करते हुए तेजी से निष्पादित करें. डीसी ने एसडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि मरकच्चो और डोमचांच अंचल के सीओ के साथ बैठक कर वन अधिकार अधिनियम के तहत मिलने वाले लाभ से संबंधित रिपोर्ट तैयार करें. मौके पर डीसी के अलावे एसडीओ रिया सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रकाश बैठा, अंचलों के सीओ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel