झुमरीतिलैया. मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा की ओर से पितृपक्ष पर यदुटांड़ स्थित गोशाला में विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में गो माताओं को जलेबी, रोटियां और चारा खिलाये गये. वहीं गोशाला समिति की ओर से चलायी जानेवाले योजना पहली रोटी गो माता के नाम कार्यक्रम में प्रेरणा शाखा ने भी सहभागिता निभायी. पितृपक्ष को पूर्वजों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का समय माना जाता है और इसी भावनात्मक जुड़ाव को ध्यान में रखते हुए मंच की सदस्यों ने यह कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम के दौरान गोशाला में 10 किलो जलेबी, 500 रोटियां और ताजे चारे का वितरण किया गया. मंच की सदस्यों ने गो माताओं को भोजन कराते हुए पूरे आयोजन में उत्साह और समर्पण का प्रदर्शन किया. मंडल वन सहायक मंत्री श्रेया केड़िया ने कहा कि पितृपक्ष के समय इस तरह के सेवा कार्य का महत्व और भी बढ़ जाता है. गो माता हमारी संस्कृति और धार्मिक आस्था का प्रतीक है. उनके प्रति सेवा और आदर भाव रखना हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. कार्यक्रम के माध्यम से हमने पूर्वजों के प्रति श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया है. अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच का उद्देश्य सदैव समाज सेवा और मानवता के लिए कार्य करना रहा है. गो सेवा का यह कार्यक्रम भी उसी दिशा में एक कदम है. मौके पर सचिव आकृति चौधरी, सहसचिव प्रिया अग्रवाल, कार्यक्रम परियोजना निदेशक शालू चौधरी, नेहा हिसारिया, श्वेता गुटगुटिया, मीना हिसारिया, प्रीति गुटगुटिया, ज्योति अग्रवाल, रश्मि केडिया, बबीता केडिया आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

