27.6 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

धनरोपनी शुरू, पर रफ्तार है धीमी, और बारिश का इंतजार

प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में छिटपुट हो रही बारिश के बावजूद भी किसानों को मजबूत बारिश का इंतजार है.

23कोडपी8खेत से बिचडा उखाड़ते किसान. 23कोडपी9 धान रोपनी करती महिलाएं —————— प्रतिनिधि जयनगर. प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में छिटपुट हो रही बारिश के बावजूद भी किसानों को मजबूत बारिश का इंतजार है. हालांकि छिटपुट बारिश से धान रोपनी शुरू हो गयी है, मगर रोपा की रफ्तार धीमी है. कहीं बिचड़ा निकाला जा रहा है, तो कहीं खेत तैयार किया जा रहा है. जिन किसानों का बिचड़ा तैयार हो गया है और खेतों में पानी है वे रोपा भी कर रहे हैं. किसानों का नाश्ता खाना खेत पर ही होता है. मगर जिन किसान के बिचड़े तैयार नहीं है, खेत में कीचड़ नहीं है वे बारिश का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि इस मौसम में वज्रपात का खतरा होता है, घटनाएं भी हो रही है, मगर बेहतर फसल की उम्मीद पाले किसान और उनके परिजन खेती के जुनून में जान जोखिम में डालकर खेतों में उतरे हैं. ग्रामीण इलाके में चारों तरफ खेतीबाडी का माहौल है. चौक चौराहे पर सिर्फ खेती की चर्चा हो रही है. चरकी पहरी, डुमरडीहा, सिंगारडीह, सोनपुरा, चक, चुटियारो, बिगहा, धरेयडीह, तमाय, घंघरी, डहुआटोल, कंद्रपडीह, हिरोडीह, सांथ, तरवन, लोहाडंडा, डंडाडीह, जयनगर, योगियाटिल्हा, सतडीहा, प्रतापपुर, नवादा, चेहाल, चंद्रपुर, लतवेधवा, गरचांच, बेहराडीह, तिलोकरी, पिपचो, खरियोडीह, रूपायडीह, बेकेा, भुवालडीह, तेतरौन, कटिया, गडगी आदि ग्रामीण क्षेत्रों में रोपनी शुरू हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel