सतगावां. सीओ के नेतृत्व में पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को संचालित दुकानों में मादक पदार्थ बिक्री के विरुद्ध छापेमारी की. इस अभियान में कई गुमटियों और दुकानों से पान गुटखा, सिगरेट व मादक पदार्थ जब्त किये गये. राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण अभियान के तहत चलाये गये छापेमारी अभियान में सीओ केशव प्रसाद चौधरी के साथ थाना प्रभारी सौरव शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के दीपेश कुमार, आदित्य कुमार, अनु पांडेय सहित अन्य शामिल थे. बासोडीह बाजार में भी अभियान सीओ, थाना प्रभारी एवं स्वास्थ्य विभाग ने चलाया. इसमें कई दुकानों से पान मसाला, गुटखा, सिगरेट व मादक पदार्थ जब्त कर जुर्माना लगाया गया. सीओ केशव प्रसाद चौधरी ने बताया कि मादक पदार्थ बिक्री के विरुद्ध नियमित छापेमारी किया जायेगा. सभी से एक-एक हजार जुर्माना वसूला गया. समाचार लिखे जाने तक अभियान के तहत छह दुकानों से छह हजार जुर्माना भी वसूला गया. छापेमारी में सीओ, थाना प्रभारी के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

