प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता ने सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान डीसी ने पेंशन से संबंधित विभिन्न योजनाओं को लेकर प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार के विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ योग्य अभ्यर्थियों देना सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान योजना व स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को जल्द से जल्द निष्पादित करते हुए योग्य लोगों को पेंशन योजनाओं का लाभ दें. डीसी ने सभी पेंशन प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आपलोग सक्रिय रूप से कार्य करते हुए पात्र लाभुकों को समय पर पेंशन का लाभ दें. वहीं लंबित कार्यों के निष्पादन में उदासीनता बरतने के आरोप में डीसी ने मरकच्चो और जयनगर प्रखंड के पेंशन प्रभारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. बैठक में डीसी ने कहा कि विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों को शतप्रतिशत निष्पादित कर पात्र लाभुकों को पेंशन का लाभ दें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर डीसी के अलावे निदेशक ,सामाजिक सुरक्षा नीतीश कुमार निशांत आदि मौजूद थे. डीसी ने समाज कल्याण विभाग को दिये कई निर्देश उपायुक्त की अध्यक्षता में कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान डीसी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा की. साथ ही बैठक के दौरान नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार अधिनियम ,मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, रोजगार सृजन योजना, बिरसा आवास योजना, कब्रिस्तान घेराबंदी/जीर्णोद्धार ,छात्रावास आदि से संबंधित प्रतिवेदन पर समीक्षा कर डीसी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित रैंकिंग तैयार कर प्रतिवेदन उपलब्ध करायें. डीसी ने डीडब्ल्यूओ को शिक्षा विभाग के साथ समन्वय बनाकर साइकिल वितरण योजना और छात्रवृत्ति योजना से संबंधित लम्बित कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को शीघ्र निष्पादित करने ,निर्माणाधीन कार्यों को निर्धारित अवधि के अंदर पूर्ण करने, वन पट्टा से संबंधित मामलों को निष्पादित करने आदि का निर्देश दिया. मौके पर डीसी के अलावा जिला कल्याण पदाधिकारी प्रकाश बैठा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

