13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोडरमा को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प

भारत सरकार द्वारा नयी दिल्ली में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत के बाद बुधवार को जिला प्रशासन ने बनवासी विकास आश्रम के सहयोग से रैली और शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड सभागार डोमचांच में किया़

डोमचांच. भारत सरकार द्वारा नयी दिल्ली में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत के बाद बुधवार को जिला प्रशासन ने बनवासी विकास आश्रम के सहयोग से रैली और शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड सभागार डोमचांच में किया़ मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीतीश कुमार निशांत ने कोडरमा को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प दिलाया़ कार्यक्रम में स्कूली बच्चे, महिलाएं व पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए़ वहीं जिले में जगह-जगह हुए कार्यक्रमों में ग्रामीण, पंचायत प्रतिनिधि, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, बाल विवाह निषेध अधिकारी (सीएमपीओ) के अलावा बाल विवाह पीड़िताओं ने भी भागीदारी निभायी. अभियान का उद्घाटन 27 नवंबर को नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया़ मौके पर बाल विवाहों की सूचना व शिकायत के लिए एक राष्ट्रीय पोर्टल भी शुरू किया गया़ डोमचांच में आयोजित कार्यक्रम में डीएसडब्ल्यूओ नीतीश कुमार निशांत ने कहा कि बाल विवाह को खत्म करने के लिए हम सबको आगे आना होगा़ बनवासी विकास आश्रम के निदेशक सुरेश कुमार शक्ति ने कहा कि अभियान की शुरुआत इस बात का सबूत है कि सरकार इस सामाजिक बुराई की गंभीरता से अवगत है़ आज भी देश में 23 प्रतिशत से ज्यादा लड़कियों का बाल विवाह होता है जो न सिर्फ जीवनसाथी चुनने के उनके अधिकार का हनन है, बल्कि इससे लड़कियों की शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ रोजगार और आर्थिक निर्भरता की उनकी संभावनाओं पर भी बेहद बुरा असर होता है़ सरकार की योजना इस अभियान में सभी हितधारकों को साथ लेकर चलने की है और ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ का सहयोगी संगठन होने के नाते हम इसमें पूरी तरह साथ हैं. इस अवसर पर उत्तम कुमार, मनोज कुमार,चंदन कुमार यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel