21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारवाड़ी सम्मेलन ने फलदार पाैधों का किया वितरण

स्वतंत्रता दिवस पर मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से तिलैया जिमखाना क्लब में 18,000 फलदार पौधों का वितरण किया गया.

झुमरीतिलैया. स्वतंत्रता दिवस पर मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से तिलैया जिमखाना क्लब में 18,000 फलदार पौधों का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विशिष्ट अतिथि झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित पोद्दार, प्रांतीय महासचिव विनोद जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष सुमेर सेठी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोविंद मेवाड़ मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री ने पौधों का वितरण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष रामरतन महर्षि ने कहा कि प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग से बचाव हेतु वृक्षारोपण आवश्यक है. मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा देवी ने सम्मेलन की पहल की सराहना की. कहा कि सरकार पर्यावरण संरक्षण हेतु अनेक कार्य कर रही है. संचालन संजय अग्रवाल ने किया. कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब, प्रेरणा शाखा और मारवाड़ी युवा मंच सहित कई सामाजिक संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी रही. मौके पर महेश दारुका, कैलाश चौधरी, कृष्णा बरहपुरिया,सुरेश जैन, अनिल पांडेय, किट्टी रामपाल, बिमल फोगला, सुशील छाबड़ा रोटरी अध्यक्ष संतोष सिन्हा, इनरव्हील अध्यक्ष ज्योति झा, नीलम महर्षि, निशा केडिया, सरिता विजय, कंचन भदानी, जयंती सेठ, मुक्ता बरहपुरिया, सुनिता पाण्डेय, प्रेरणा शाखा अध्यक्ष सारिका लड्ढा, सचिव आकृति चौधरी, श्रेया केडिया, मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष राहुल जैन, सचिव अंकित केडिया आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन गोपाल सर्राफ ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel