10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ज्योति कलश रथयात्रा का भव्य स्वागत, उमड़े श्रद्धालु

शांतिकुंज हरिद्वार के अखंड दीप प्राकट्य शताब्दी के उपलक्ष्य में ज्योति कलश रथयात्रा का आगमन झुमरी तिलैया में हुआ.

झुमरीतिलैया. गायत्री परिवार के संस्थापक परम् पूज्य गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य जी की साधना शताब्दी, परम वंदनीय माताजी की जन्म शताब्दी एवं शांतिकुंज हरिद्वार के अखंड दीप प्राकट्य शताब्दी के उपलक्ष्य में ज्योति कलश रथयात्रा का आगमन झुमरी तिलैया में हुआ. चार दिनों तक नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण कर यह यात्रा युग परिवर्तन का संदेश फैलायेगी. गायत्री शक्तिपीठ झुमरी तिलैया में रथयात्रा का स्वागत हुआ, वहीं आरती की गयी. इसके बाद 12 सितंबर को रथयात्रा गुमो पहुंची, जहां दुर्गा मंडप प्रांगण में श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर स्वागत किया. यात्रा गुमो आश्रम रोड, ग्रिजली विद्यालय सतपुलिया और गांधी स्कूल रोड होते हुए नवादा बस्ती पहुंची. बिशुनपुर देवी मंडप में दीप महायज्ञ का आयोजन हुआ. परिव्राजक नकुल देव शास्त्री ने कहा कि यह ज्योति कलश रथ यात्रा युग परिवर्तन का संदेश लेकर आयी है. 2025 से 2030 तक विश्व में व्यापक बदलाव होगा. असत्य और अधर्म के मार्ग पर चलनेवाले लोग दैविक प्रकोप का सामना करेंगे. इस दौरान सिर्फ वही लोग सुरक्षित रहेंगे, जो सत्य, ईमानदारी और सादगी को अपनायेंगे. उन्होंने आह्वान किया कि हर मनुष्य गायत्री महामंत्र का जाप कर सन्मार्ग को अपनायें और और मानवता की रक्षा करें. 13 सितंबर को यात्रा देवी मंडप रोड, पानी टंकी, गोशाला रोड और महुआटांड़ होकर विद्यापुरी पहुंचेगी, जहां दीप महायज्ञ होगा. 14 सितंबर को तिलैया बस्ती, इंदरवा बस्ती, असनाबाद, कर्मा एवं चाराडीह में भ्रमण कर संध्या में चाराडीह में दीप महायज्ञ का आयोजन होगा. 15 सितंबर को आरआइटी कॉलेज चाराडीह से ज्योति कलश रथयात्रा कोडरमा के लिए प्रस्थान करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel