29.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों को लैम्प्स में धान बेचने के लिए प्रेरित करने का निर्देश

जिले में धान अधिप्राप्ति को लेकर पैक्स केंद्रों के चयन को लेकर उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में बैठक हुई़ इस दौरान उपायुक्त ने पिछले साल व इस साल अधिप्राप्ति के लक्ष्य की जानकारी ली़

कोडरमा बाजार. जिले में धान अधिप्राप्ति को लेकर पैक्स केंद्रों के चयन को लेकर उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में बैठक हुई़ इस दौरान उपायुक्त ने पिछले साल व इस साल अधिप्राप्ति के लक्ष्य की जानकारी ली़ इस पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पूर्णेंदु ने उपायुक्त को बताया कि खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में एक लाख क्विंटल धान क्रय करने का लक्ष्य कोडरमा जिले को प्राप्त है. इस वर्ष धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये व बोनस 100 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है़ कुल 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों से धान का क्रय किया जाना है़ मौके पर उपायुक्त ने कहा कि किसानों को लैम्प्स में ही धान बेचने के लिए प्रेरित करें. किसी भी हाल में धान की खरीद में बिचौलिये हावी न हो़ उन्होंने कहा कि धान की खरीद में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो, इसके लिए हर स्तर पर पदाधिकारियों के द्वारा मोनेटरिंग की जायेगी. खरीदे गये धान का भुगतान समय पर सीधे किसानों के खाते में हो़ बैठक में सर्वसम्मति से चयनित धान अधिप्राप्ति केंद्रों को नजदीकी राइस मिलों से संबंद्ध किये जाने का निर्णय लिया गया़ इस अवसर डीडीसी ऋतुराज, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, जिला कृषि पदाधिकारी रविशंकर वर्णवाल, जिला सहकारिता पदाधिकारी रूमा झा, राजीव कुमार सिंह आदि मौजूद थे़

समन्वय बनाकर काम करें पदाधिकारी : डीसी

कोडरमा बाजार. समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई़ इस दौरान विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने सभी पात्र लाभुकों को लाभान्वित करने तथा समस्याओं का जल्द निष्पादन करते हुए लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि पदाधिकारी आपसी सहयोग और समन्वय के साथ कार्य करें. ग्रामीण विकास की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने की आवश्यकता है़ बैठक में डीएफओ सौमित्र शुक्ला, डीडीसी ऋतुराज, अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, एसडीओ रिया सिंह, डीटीओ विजय कुमार सोनी व अन्य मौजूद थे़

लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करें : मेघा भारद्वाज

कोडरमा बाजार. उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिया़ उपायुक्त ने बीडीओ को सभी प्रकार के आवास योजनाओं के लंबित कार्य को जल्द पूरा करने, प्रखंड स्तर पर योजनाओं से संबंधित प्रस्ताव भेजने, बिरहोर टोलों में कैंप लगाकर बिरहोरों का आधार कार्ड बनवाने, बिरहोरों को मुख्य मार्ग से जोड़ने और बिजली उपलब्ध कराने को लेकर प्रस्ताव भेजने, मनरेगा से संबंधित लंबित योजनाओं को पूर्ण करे को कहा. वहीं राजस्व की समीक्षा करते दाखिल खारिज के लंबित मामलों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया़ इस अवसर पर डीडीसी ऋतुराज, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, एसडीओ रिया सिंह, डीटीओ विजय कुमार सोनी , डीएसओ अविनाश पूर्णेन्दु, डीपीओ अनूप कुजूर आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel