प्रतिनिधि जयनगर. जागरूकता सप्ताह के तहत डीवीसी केटीपीएस के तकनीकी भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में निबंध एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में डीवीसी के कर्मचारियों ने भाग लिया. प्रतिभागियों ने अपने निबंधों और स्लोगनों के माध्यम से कार्यस्थल पर ईमानदारी, पारदर्शिता और सतर्कता को बढ़ावा देने का संदेश दिया. संचालन मुख्य सतर्कता अधिकारी सह उप महाप्रबंधक पंकज कुमार झा के नेतृत्व में किया गया. इस आयोजन में टीम सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का विशेष सहयोग रहा, जिसके कारण कार्यक्रम सुचारू और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने सतर्कता को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए भ्रष्टाचार मुक्त समाज और संस्था निर्माण का आह्वान किया. केटीपीएस में आध्यात्मिक व नैतिक सत्र
जयनगर. सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत केटीपीएस के तकनीकी भवन में आध्यात्मिक व नैतिक सत्र का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन ब्राहाकुमारी बहन जुली व वैशाखी बहन ने किया. उन्होंने नैतिक, सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता, सर्तक कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने में यांत्रिक जागृति के महत्व पर प्रकाश डाला. मौके पर वरिष्ठ महाप्रबंधक एएमएस मानस मंडल, महाप्रबंधक तापस मृदा, उप महाप्रबंधक एचआर सुखमय नायक, उप महाप्रबंधक के वैनिक, उप महाप्रबंधक सुरक्षा लक्ष्मीकांत मंडल, अश्विनी सीट, कौशिक राय, असीम अमिताब परीडा, एसआई कृष्णकांत, हेमंत, पीओबी उप महाप्रबंधक पंकज कुमार झा सहित केटीपीएस के अधिकारी व सीआईएसएफ के कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

