झुमरीतिलैया. गया -धनबाद रेल खंड के मोरियावां-तिलैया के समीप मंगलवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मोरियावां निवासी परमेश्वर साव 75 वर्ष के रूप में हुई है. बताया जाता है कि बुजुर्ग प्रतिदिन की भांति शौच जाने के लिए रेलवे पटरी पार कर रहा था. इसी दौरान कोई ट्रेन बगल से गुजरी जिसकी चपेट में वृद्ध आ गया. इससे मौक़े पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया. युवक लापता, सनहा दर्ज मरकच्चो : नवलशाही थाना क्षेत्र के पुरनानगर पंचायत अंतर्गत धोबीयाडीह में बीती देर रात शौच के लिए निकला युवक अभी तक लापता है. मामले को लेकर युवक की पत्नी कंचन देवी ने नवलशाही थाना में आवेदन देकर अपने पति के खोजबीन की गुहार लगाई है. दिए आवेदन में बताया है की उनका पति संजय रजक (38वर्ष) सोमवार की रात लगभग एक बजे शौच के लिए घर निकला जो फिर घर वापस नहीं लौटा काफी खोजबिन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. आवेदन में बताया है की उसके पति का मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है, महिला ने पुलिस से अपने पति के खोजबीन की गुहार लगाईं है. जरूरतमंदों के बीच भोजन व मिठाई का वितरण
28कोडपी3वितरण करते संस्था के लोग.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

