18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

गया -धनबाद रेल खंड के मोरियावां-तिलैया के समीप मंगलवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी.

झुमरीतिलैया. गया -धनबाद रेल खंड के मोरियावां-तिलैया के समीप मंगलवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मोरियावां निवासी परमेश्वर साव 75 वर्ष के रूप में हुई है. बताया जाता है कि बुजुर्ग प्रतिदिन की भांति शौच जाने के लिए रेलवे पटरी पार कर रहा था. इसी दौरान कोई ट्रेन बगल से गुजरी जिसकी चपेट में वृद्ध आ गया. इससे मौक़े पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया. युवक लापता, सनहा दर्ज मरकच्चो : नवलशाही थाना क्षेत्र के पुरनानगर पंचायत अंतर्गत धोबीयाडीह में बीती देर रात शौच के लिए निकला युवक अभी तक लापता है. मामले को लेकर युवक की पत्नी कंचन देवी ने नवलशाही थाना में आवेदन देकर अपने पति के खोजबीन की गुहार लगाई है. दिए आवेदन में बताया है की उनका पति संजय रजक (38वर्ष) सोमवार की रात लगभग एक बजे शौच के लिए घर निकला जो फिर घर वापस नहीं लौटा काफी खोजबिन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. आवेदन में बताया है की उसके पति का मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है, महिला ने पुलिस से अपने पति के खोजबीन की गुहार लगाईं है. जरूरतमंदों के बीच भोजन व मिठाई का वितरण

28कोडपी3वितरण करते संस्था के लोग.

झुमरीतिलैया. प्यार बांटते चलो के बैनर तले वंदना स्वीट्स के मालिक एवं समाजसेवी कैलाश चौधरी द्वारा अपने पिता स्व. शंकर लाल चौधरी की प्रथम पुण्यतिथि पर जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन एवं मिठाई का वितरण किया गया. इस अवसर पर भारी संख्या में लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर स्वर्गीय शंकर लाल चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में कैलाश चौधरी के साथ उनके पौत्र विक्की चौधरी, पौत्रवधू शालू चौधरी सहित परिजन मौजूद थे. मौके पर अतिथियों में अरुण मोदी, कमल दारूका, अरविंद चौधरी, विशाल गुप्ता, आकाश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. मौके पर अतिथियों ने चौधरी परिवार के इस सेवा भाव की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्य समाज में मानवीयता और प्रेम का संदेश देता हैं. कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंदों के बीच सहयोग और संवेदना की भावना को बढ़ावा देना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel