9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉडर्न पब्लिक स्कूल में लगा एजुकेशनल मेला

देश भर के 25 महाविद्यालय एवं संस्थान मेला में शामिल हुए

: देश भर के 25 महाविद्यालय एवं संस्थान मेला में शामिल हुए कोडरमा. मॉडर्न पब्लिक स्कूल में जिले के विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए शुक्रवार को एजुकेशन मेला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक डॉ नीरा यादव ने किया. मेला में जीआरजीआई हरियाणा के चेयरमैन एसके जिंदल, कोडरमा जिला खेल अधिकारी तुषार रॉय मुख्य रूप से शामिल हुए. मुख्य अतिथि का स्वागत निदेशिका संगीता शर्मा व प्राचार्य गुरु चरण वर्मा ने किया. एजुकेशन मेला में देश भर के लगभग 25 महाविद्यालय एवं संस्थान शामिल हुए और छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए उनका परामर्श भी किया. मेले में लगभग 1500 छात्र विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे. मुख्य अतिथि विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि इस प्रकार के मेले का आयोजन समय-समय पर हाेना चाहिए, ताकि छात्र हमेशा अपने करियर के प्रति सही निर्णय ले सकें. ऐसे आयोजन में छात्रों को मार्गदर्शन के पर्याप्त अवसर प्राप्त होते हैं. प्राचार्य गुरुचरण वर्मा ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया. कहा कि ऐसे आयोजन से आप सही दिशा में अपने आप को ले जाने में सक्षम होंगे. निदेशिका संगीता शर्मा ने इस एजुकेशनल फेयर के आयोजन को छात्रों के लिए उचित बताते हुए इस मेले की काफी सराहना की. विभिन्न विश्वविद्यालय व संस्थानों ने की भागीदारी एजुकेशन मेला में ग्लोबल रिसर्च ऑफ इंस्टीट्यूशन यमुनानगर हरियाणा, एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कोलकाता, जैन यूनिवर्सिटी बेंगलुरु, आइआइएलएम यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा, मारवाड़ी यूनिवर्सिटी राजकोट गुजरात, डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी देहरादून, चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस पंजाब, रूरकी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रूरकी, आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी इन इंस्टीट्यूट झारखंड, आइसीएफएआई यूनिवर्सिटी झारखंड, सेज यूनिवर्सिटी इंदौर भोपाल, रीवा यूनिवर्सिटी बेंगलुरु, पिंपरी चिंचवड यूनिवर्सिटी पुणे, कलिंगा यूनिवर्सिटी रायपुर, ईस्ट प्वाइंट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन बेंगलुरु के अलावा कई और विश्वविद्यालय शामिल हुए. छात्रों ने स्टाॅलाें में जाकर आवश्यक जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel