10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपसी सहयोग से बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना उद्देश्य

प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपचो में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया.

जयनगर. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपचो में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुन्नी देवी ने की, संचालन उपाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने किया. स्वागत प्रभारी प्रधानाध्यापक सकलदेव राम ने किया. गोष्ठी का उद्घाटन जिप सदस्य प्रतिनिधि देवनारायण यादव, मुखिया रामेश्वर यादव व पंसस बाजो दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. मुख्य अतिथि प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राधा सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का आत्म विश्वास बढ़ता है. अभिभावकों को अपने बच्चों की सही जानकारी मिल पाती है. शिक्षा के विकास में शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों की भी अहम भूमिका होती है. जिप सदस्य प्रतिनिधि देवनारायण यादव ने कहा कि विद्यालय ऊंचाई की ओर अग्रसर है. इस तरह के प्रयास से बच्चों की शिक्षा में गुणात्मक शिक्षा का विकास होता है. मुखिया रामेश्वर यादव ने कहा कि विद्यालय अपने जिम्मेवारियों का बखूबी निर्वाहन कर रहा है. प्रधानाध्यापक सकलदेव राम ने विद्यालय की शिक्षा पद्धति सहित अन्य कार्यों को अभिभावकों के बीच रखते हुए उनसे सहयोग की अपील की. मौके पर शिक्षक सुरेश चंद्र रजक, मेघनाथ यादव, बैजनाथ सिंह, धनश्याम यादव, प्रीति सिंह, नुरजहां खातुन, सपना कुमारी, अभिभावकों में शहादत अंसारी, कुंदन यादव, विकास पासवान, शमशेर अंसारी, कौशर खान, पूजा देवी, लीला देवी, जैनुल अंसारी, लीलावती देवी, सुनीता देवी, अफसाना प्रवीण, हेमंती देवी, राजेश दास, कलीम अंसारी, किरण देवी, जीआरपी विकास राम सहित भारी संख्या में अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel