13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला लोक समिति की बैठक में दहेज प्रथा व बाल विवाह पर चर्चा

जिला लोक समिति की बैठक जिला कार्यालय दूधीमाटी में हुई.

संबोधित करते वक्ता. प्रतिनिधि कोडरमा. जिला लोक समिति की बैठक जिला कार्यालय दूधीमाटी में हुई. अध्यक्षता भोला यादव ने की. बैठक को संबोधित करते हुए लोक समिति के राष्ट्रीय संयोजक कौशल गणेश आजाद ने कहा कि झारखंड में शराब की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है. उन्होंने कहा कि शराब से जितना राजस्व सरकार को प्राप्त होता है, उससे ज्यादा नुकसान हो रहा है, शराब के कारण महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार हो रही है, युवा बर्बाद हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि विकसित झारखंड बने इसके लिए शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना होगा. श्री आजाद ने कहा कि कानूनी प्रतिबंध के बावजूद समाज में दहेज प्रथा और बाल विवाह रूक नहीं रहा है, बल्कि तिलक – दहेज एक स्टेटस सिंबल बन गया है, जो जितना तिलक – दहेज लेता देता है, उतना ही उसकी प्रतिष्ठित समझा जाता है. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ युवाओं को आगे आना होगा और तिलक – दहेज के विरुद्ध लड़ना होगा. उन्होंने कहा कि समाज वे विद्यमान जाति – पाती, छुआछूत, अंधविश्वास के विरुद्ध और सांप्रदायिक सौहार्द्र के लिए लड़ना होगा, लोक समिति के प्रांतीय संयोजक शंकर राणा ने कहा कि लोक समिति निर्दलीय संगठन है, हमेशा सकारात्मक परिवर्तन के लिए काम करती है. बैठक में जिला स्तरीय सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर रेणु पांडेय, असीम सरकार, अशोक सिंह , साहिल रमण, रंजली एक्का ने भी अपने-अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन लोक समिति के जिला महामंत्री मनोज दांगी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel