9कोडपी2 प्रदर्शन में शामिल चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी. —————— कोडरमा : झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने बुधवार को रैली निकाली. इसमें जिले भर के स्वास्थ्यकर्मियों ने भाग लिया. सिविल सर्जन कार्यालय से निकली यह रैली समाहरणालय परिसर तक गयी, जहां प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ नाराज़गी जाहिर की गयी. रैली का नेतृत्व जिलाध्यक्ष विपुल कुमार के साथ गंगा गौरव, दिनेश कुमार, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव और अन्य ने किया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राज्य महामंत्री चिकित्सा संघ शैलेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि जब तक अनुबंध एवं आउटसोर्स कर्मियों को नियमित नहीं किया जायेगा, यह आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लेबर कोड लागू करने के फैसले को भी रद्द करने की मांग उठायी . प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने सरकार को सात सूत्री मांग पत्र सौंपा. इस प्रदर्शन में जिले भर से स्वास्थ्यकर्मियों ने भाग लिया. मंच संचालन चंद्रप्रकाश, दीपक गुप्ता व कविता सुमन ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रकाश कुमार रवि, अविनाश कुमार, स्वेता कुमारी, प्रियंका कुमारी, अनिल कुमार, आयुष कृष्णा व अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है