18कोडपी8 पुतला दहन करते माकपा के लोग. प्रतिनिधि कोडरमा. आतंकवादी हमले के खिलाफ पाकिस्तान पर भारतीय सेना की कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन कहकर संबोधित करने के खिलाफ शनिवार को कोडरमा बाजार में जुलूस निकाला और माकपा ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह का पुतला फूंका. जहां मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करो, सेना का अपमान करने वाले उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा शर्म करो, आतंकवाद मुर्दाबाद, भारतीय आर्मी जिन्दाबाद आदि नारे लगाए जा रहे थे. कार्यक्रम में माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय पासवान ने कहा कि भारत को हमेशा अपनी सेना पर गर्व रहा है. भारतीय सेना विश्व की सबसे अनुशासित, समर्पित और बहादुर सेनाओं में गिनी जाती है. लेकिन केंद्र में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से सेना की यही प्रतिष्ठा और पहचान दांव पर लगायी जा रही है. सरकार की कोशिश, आने वाले दिनों में सेना में सांप्रदायिक जहर घोलने की है, जो हमारी देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता के लिए खतरनाक होगा. मंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गयी टिपणी और उस पर भाजपा की चुप्पी से यह बात और साफ हो गई है. मंत्री विजय शाह का बयान भारतीय सेना का भी अपमान है. इसलिए मंत्री को तुरंत बर्खास्त कर उस पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाये. सीपीएम के जिला सचिव असीम सरकार ने कहा कि भाजपा के एक और नेता और मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने एक और विवादित बयान देकर भाजपा की संविधान, सेना और देश की 140 करोड़ जनता के प्रति सोच का खुलासा कर दिया है. जब पूरा देश सेना को नमन कर रहा है, तब भाजपा के एक मंत्री के विवादित बयान पर भाजपा पहले ही चुप थी, अब उसके उप मुख्यमंत्री ने कह दिया है कि पूरा देश और देश की सेना मोदी जी के चरणों में नतमस्तक है, ऐसे लोगों को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. मौके पर रमेश प्रजापति, सुरेन्द्र राम, फेकुलाल विद्यार्थी, शम्भु कुमार, सरफराज अहमद, अजय कुमार, नागेश्वर दास, राजू साव, विजय सिंह, पंकज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है