हुसैनाबाद. जपला डाकघर में ग्राहकों की सुविधा उपलब्ध कराने के दिशा में महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों के लिये अलग-अलग काउंटर की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है. इस सम्बंध में उप डाकपाल अरविंद ओझा ने बताया कि उक्त ग्राहकों की संख्या बढ़ने के बाद यह सुविधा बढ़ायी गयी है. ताकि ज्यादा देर तक काउंटर पर खड़ा रहना न पड़े. उन्होंने कहा कि ग्राहकों के सुझाव पर यथासंभव सुविधाओं का विस्तार जारी रहेगा. सभी डाककर्मी ग्राहकों की बेहतर व क्विक सेवा के लिये सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

