14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मवेशी लोड वाहन जब्त, तीन गिरफ्तार

जब्त वाहन ( जेएच10बीएक्स-1857) में पांच बैल, तीन गाय और गाय का एक बछड़ा अमानवीय तरीके से लोड था.

जयनगर. प्रखंड के चुटियारो गांव में लोगों की सूचना पर पुलिस ने नौ मवेशियों से भरा एक मैजिक वाहन जब्त किया है. साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान मोहम्मद इमरान अंसारी, सब्जल अंसारी और समीर अंसारी के रूप में की गयी है, जो धनबाद के फुसबल्ला गुलजार मोहल्ला के निवासी बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार, जब्त वाहन ( जेएच10बीएक्स-1857) में पांच बैल, तीन गाय और गाय का एक बछड़ा अमानवीय तरीके से लोड था. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को सोमवार को जेल भेज दिया तथा बरामद मवेशियों को गौशाला सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

अलग-अलग मामले के दो आरोपी गिरफ्तार

सतगावां. पुलिस ने सोमवार को दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने कांड संख्या 117/25 के प्राथमिकी अभियुक्त गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र के ग्राम नावाडीह निवासी सोहन राय (पिता अर्जुन राय) तथा कांड संख्या 130/25 के आरोपी सतगावां थाना क्षेत्र के ग्राम नरायडीह निवासी रौशन कुमार (पिता स्व अनिल प्रसाद यादव) को गिरफ्तार किया. आरोपियों की चिकित्सीय जांच के बाद न्यायालय कोडरमा उपस्थापन के लिए भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel