10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मवेशी लोड ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार

थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नौ मवेशी लोड वाहन को जब्त किया.

11कोडपी57 जब्त ट्रक पर लोड मवेशी. कोडरमा बाजार . थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नौ मवेशी लोड वाहन को जब्त किया. साथ ही पशु तस्करी के आरोप में वाहन चालक सुरेंद्र शर्मा (पिता खीरू शर्मा पांडेयडीह कोडरमा) और पशु व्यापारी सुरेश यादव (पिता त्रिलोकी यादव कन्दाजोर जमुआ गिरिडीह) को गिरफ्तार किया. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोडरमा के रास्ते से अवैध रूप से पशु तस्करों के द्वारा वाहन में भारी संख्या में पशु लोड कर तस्करी की जा रही है. सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए कोडरमा थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया़ इसके बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के द्वारा बागीटांड़ चेकनाका के समीप वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया और जांच के क्रम में ट्रक नंबर जेएच-02एके-5589 को रोककर तलाशी ली गयी. इस क्रम में उक्त ट्रक में 5 गाय ,एक बैल और तीन गाय का बच्चा बरामद किया गया. मामले को लेकर उक्त दोनों को मौके पर गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि घटना को लेकर कोडरमा थाना में कांड संख्या 92/25 में दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel