कोडरमा. घाटशिला उप चुनाव में पराजय के डर से बौखालायी भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर आदिवासियों का भावनात्मक समर्थन को हासिल करने की एक नाकाम कोशिश है. उक्त बातें पुतला दहन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए झामुमो प्रवक्ता बीरेंद्र मिश्रा ने एक विज्ञप्ति जारी कर कही है. श्री मिश्रा ने कहा कि भाजपा को घाटशिला उपचुनाव में अभी से ही पराजय का डर सता रहा है. इसका आदिवासी प्रेम सिर्फ दिखावा है. सूर्य हासंदा के नाम पर आंसू बहाने वाले भाजपा व उसकी पत्नी को वहां से टिकट देने के बजाय पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरन के पुत्र को उम्मीदवार बनाया है. कोल्हान में भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंड की महिलाओं को सरकार द्वारा दिए जा रहे ढाई हजार प्रतिमाह, 200 यूनिट बिजली फ्री, पेंशन, आवास सहित अन्य सहायतों पर पर्दा नहीं डाल सकती है. हेमंत सरकार का काम बोलता है. उन्होंने कहा कि झारखंड की राजनीति में भाजपा हाशिये पर खड़ी है. बारिश से आलू की फसल को नुकसान डोमचांच . साइक्लोनिक तूफान मोथा का असर डोमचांच प्रखंड में भी देखने को मिला. जहां दिन भर बादल छाये रहे और रुक- रुक कर बारिश होती रही. इस वजह से बाजार में लोगों की उपस्थिति कम रही. तूफान के कारण भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. इस तूफान का असर खेतों में लगी फसल पर पड़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

