10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में चल रहा था पशु तस्करी, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 पशु लदे ट्रक को किया जब्त, 10 गिरफ्तार

जिले के रास्ते पशुओं की तस्करी का खेल लगातार चल रहा है. चंदवारा पुलिस ने पशु तस्करी को लेकर कार्रवाई करते हुए दो ट्रकों को जब्त किया है.

चंदवारा : जिले के रास्ते पशुओं की तस्करी का खेल लगातार चल रहा है. चंदवारा पुलिस ने पशु तस्करी को लेकर कार्रवाई करते हुए दो ट्रकों को जब्त किया है. यही नहीं मौके पर से दस लोग गिरफ्तार किए गए हैं. दोनों ट्रकों पर 37 पशु (भैंस व बच्चे) लदे थे. पशुओं को ठूंस-ठूंस कर लादे जाने की वजह से इसमें से 13 की मौत हो चुकी है. हालांकि, इस कार्रवाई के बाद थाना पुलिस गुरुवार देर शाम तक परेशान रही.

बताया जाता है कि जब पुलिस जब्त ट्रकों में लदे पशुओं को लेकर झुमरीतिलैया स्थित गौशाला में रखने गई तो गौशाला समिति ने पर्याप्त जगह व संसाधन नहीं होने का हवाला देकर हाथ खड़े कर दिए. ऐसे में देर शाम तक पशुओं को रखे जाने को लेकर ऊहोपोह की स्थिति बनी हुई थी. चंदवारा थाना प्रभारी शाहिद रजा ने बताया कि बुधवार देर रात उन्हें सूचना मिली की तस्करों का गिरोह ट्रकों के जरिए पशु ले जा रहे हैं.

सूचना के आधार पर ट्रक (नंबर बीआर-06जीसी-9406 व बीआर-06जीडी-6792) को रोककर जांच की गई तो क्षमता से अधिक पशु लोड़ मिले. ट्रक के साथ चल रहे लोगों ने खुद को व्यापारी बताते हुए पशुओं से संबंधित कागजात प्रस्तुत किया, पर ट्रकों में जैसे तैसे पशु लदे थे. यह पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध है. जांच में 28 पशु ही जिंदा मिले.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में छह तस्कर व दोनों ट्रकों के चालक-उप चालक शामिल हैं. ये बिहार के हाजीपुर व कोलकाता के रहने वाले हैं. इनसे पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह में पशुओं को लेकर झुमरीतिलैया गौशाला पहुंचे, पर समिति ने पर्याप्त जगह नहीं होने का हवाला देकर रखने से मना किया. इस संबंध में वरीय अधिकारियों से बातचीत कर रास्ता निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें