18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..देवी मंडप प्रागंण में अक्षय नवमी पर्व मनाया

देवी मंडप प्रांगण में अक्षय नवमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया.

झुमरीतिलैया. देवी मंडप प्रांगण में अक्षय नवमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया. पूजन के दौरान श्रद्धालुओं ने आंवले के वृक्ष की परिक्रमा की और इसके साथ ही धन, वैभव और पुत्र प्राप्ति की कामना करते भगवान विष्णु का आशीर्वाद लिया. मौके पर आंवले के नीचे बैठकर भोजन बनाने और प्रसाद बांटने की परंपरा भी निभायी गयी. वहीं देवी मंडप के मुख्य पुजारी आचार्य कृष्ण मुरारी पांडेय ने बताया कि हिंदू मान्यता के अनुसार यह तिथि अत्यंत ही शुभ और फलदायी मानी गई है, मान्यता है कि इस दिन आंवले के पेड़ की विशेष पूजा करने पर साधक को अनंत पुण्य की प्राप्ति होती है. वहीं आंवले के पेड़ की पूजा करने वाले साधक को इस दिन इस वृक्ष की सात बार परिक्रमा अवश्य करनी चाहिए. अक्षय नवमी के दिन आंवले के पेड़ की पूजा करने पर व्यक्ति पर श्री हरि यानि भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है और वह पूरे साल सुखी और संपन्न रहता है. इसके साथ ही अक्षय नवमी के दिन आंवले को प्रसाद के रूप में खाने से आरोग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है. मौके पर बरुण पांडेय, लक्ष्मी कांत पांडेयपांडेय, छोटे लाल पांडेयपांडेय, आशीष पांडेयपांडेय, धनंजय पांडेय, ऋषि कांत पांडेयपांडेय, अक्षय वट पांडेय सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel