18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एकादशी व्रत उद्यापन को लेकर निकाली भव्य कलश यात्रा

श्री श्री 108 श्री एकादशी व्रत उद्यापन को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी

29कोडपी12कलश यात्रा में शामिल अतिथि व अन्य. प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. श्री श्री 108 श्री एकादशी व्रत उद्यापन को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में गेरुआ वस्त्र धारण कर भारी संख्या में महिलाएं, युवतियां और पुरूष शामिल हुए. श्रद्धालुओं के जयघोष से सम्पूर्ण क्षेत्र भक्तिमय हो गया. गिरिडीह रोड कोडरमा निवासी सुरेंद्र सिंह की पत्नी कुलवंती देवी पिछले 11 वर्षों से निर्जला एकादशी व्रत रख रहीं थी, उनके द्वारा आयोजित श्री श्री 108 उद्यापन महायज्ञ का कलश यात्रा के साथ बुधवार से शुभारंभ हुआ. कलश यात्रा सुरेंद्र सिंह के आवास से गाजे बाजे के साथ हर्षोल्लास पूर्वक निकाला गया, जो विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए स्थानीय अरघौति नदी पहुंचा, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्धालु महिलाओं और युवतियों द्वारा पूरी श्रद्धा के साथ कलश में जल भरा गया और पुनः जयघोषों के साथ हनुमान मंदिर होते हुए यज्ञस्थल पहुंच कर सम्पन्न हुआ. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 30 अक्तूूूबर को आंवला पूजा, एक नवंबर को नगर भ्रमण, तुलसी विवाह और घृतढारी का आयोजन किया जाएगा जबकि 2 नवंबर रविवार को पूजा हवन, पूर्णाहुति व भंडारा का आयोजन कर महायज्ञ का समापन होगा. मौके पर दयानन्द सिंह, रणजीत सिंह, जयंत सिंह, सुभाष सिंह, भरत सिंह, चन्दन सिंह, कुंदन सिंह, बादल सिंह, आकाश सिंह, अनिकेत सिंह, गायत्री सिंह, पुष्पा सिंह, ऋतु सिंह, रिया कुमारी, रिशा कुमारी, प्रीति सिंह , प्रियंका सिंह, राजेश सिंह, नन्दकिशोर सिंह, तनु श्री, नीला सिंह, सदानन्द सिंह, मोनिका सिंह, रेखा सिंह, पूजा सिंह, शिल्पा सिंह, निशा कुमारी, देवंती देवी , अनिल सिंह, निशा देवी, रेणु देवी, वैजयंती देवी, शारदा देवी, कुंती देवी, पिंकी देवी, विनोद सिंह, बिट्टू सिंह, राम श्रृंगार सिंह, श्याम सुंदर सिंह, शैलेश सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel