कान्हाचट्टी : समाजसेवी अरुण सिंह प्रखंड के लोगों को पेयजल के लिए दो टैंकर उपलब्ध कराया है. अपने खर्च से टैकर बना कर लोगों को घर-घर तक पानी पहुंचा रहे हैं. श्री सिंह जिला परिषद सदस्य छाया देवी के पति भी है. श्री सिंह ने कहा कि भीषण गरमी व प्रखंड में पेयजल संकट को देखते हुए टैंकर बनाया है. कहा की किसी को पानी की समस्या हो, तो टैंकर पर लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. उसे पानी उपलब्ध कराया जायेगा.
उन्होंने कहा कि शादी-विवाह व अन्य कार्यक्रम के लिए टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जा रहा हैं. अब तक लगभग एक दर्जन से अधिक शादी-विवाह व 500 से अधिक लोगों को पानी उपलब्ध कराया गया हैं. टैंकर से वैसे गांवों में पानी उपलब्ध कराया जा रहा हैं, जहां पेयजल संकट हैं. श्री सिंह ने इससे पूर्व कई चापानल अपने खर्च से लगा चुके हैं.
