10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से कुचल कर दो छात्रों की मौत, हवाई फायरिंग, रांची-पटना रोड जाम

झुमरीतिलैया, कोडरमाः करमा के पास रांची-पटना रोड पर शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे ट्रक से कुचल कर नौंवीं कक्षा के दो छात्रों की मौत हो गयी. घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों ने ट्रक में आग लगा दी और मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस पर पथराव भी किया. लाठी डंडे से […]

झुमरीतिलैया, कोडरमाः करमा के पास रांची-पटना रोड पर शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे ट्रक से कुचल कर नौंवीं कक्षा के दो छात्रों की मौत हो गयी. घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों ने ट्रक में आग लगा दी और मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस पर पथराव भी किया.

लाठी डंडे से लैस ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को खदेड़ दिया. पथराव में कोडरमा थाना प्रभारी शिवनाथ प्रसाद सहित तीन पुलिसकर्मी और फायर ब्रिगेड के भी तीन कर्मी घायल हो गये. आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को करीब 10 राउंड फायरिंग करनी पड़ी. इस दौरान करीब तीन घंटे तक रांची-पटना रोड पूरी तरह से जाम रहा.

तिलैया की ओर जा रहे थे : चाराडीह निवासी डीएवी स्कूल के छात्र सागर शर्मा (पिता मनमोहन शर्मा) और रमेश प्र यादव उच्च विद्यालय का छात्र कालीचरण यादव उर्फ विनोद (पिता दिनेश यादव) मोटरसाइकिल (जेएच-12 सी 7535) से तिलैया की ओर आ रहे थे. इसी दौरान कोडरमा की ओर जा रहे ट्रक (बीपीएम-9877) की चपेट में आ गये. हादसे के बाद ट्रक चालक मोटरसाइकिल ट्रक में फंसा होने के बावजूद ट्रक को भगा कर चाराडीह चौक तक ले गया. यहां से ट्रक चालक फरार हो गया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आये और ट्रक में आग लगा दी.

आग बुझाने का विरोध : मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुला कर आग बुझाने का प्रयास किया, जिसके विरोध में लोग पुलिस पर पथराव करने लगे. पथराव में तीन पुलिसकर्मियों के अलावा तीन फायर ब्रिगेड कर्मी घायल हो गये. सभी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. आक्रोशित लोगों ने फायर ब्रिगेड वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. लोग ट्रक में लगी आग बुझाने के कारण और भड़क गये थे. पुलिस से झड़प के दौरान लोगों ने फिर से ट्रक में आग लगा दी. ट्रक लक्कीबागी निवासी चिंतामणी धोबी का बताया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें